छत्तीसगढ़

सारंगढ़ डीईओ ने ली प्राइवेट स्कूलों की मीटिंग

नव गठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के गठन पश्चात डीईओ श्री एस.एन.भगत ने नए जिले के निजी विद्यालय सञ्चालकों पहली मीटिंग में निर्धारित माप-दण्डों के अनुरूप विद्यालय संचालन वाहन संचालन के साथ-साथ छात्र वृत्ति आरटीई एवं मान्यता सम्बन्धी आवश्यक माप-दण्डों में विद्यालय संचालन हेतु निर्देश देते हुए छात्र हित-राष्ट्र-हित मे कार्य करने की प्रेरणा दी। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन के अध्यक्ष श्री विश्वम्भर साहू ने नीजी विद्यालयों की ओर से तीन माँगे रखी जिसमें शैक्षिक कार्यालयों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों को वर्ष में एक ही बार मंगा कर कार्यालयीन उपयोग में अमल करने, बरमकेला एवं सारंगढ़ ब्लॉक में एक विद्यालय के लिए एक नोडल की नियुक्ति तथा आगामी सत्र के लिए पाठ्यपुस्तक निगम से मिलने वाली पुस्तकों को अपने नवीन जिले में ही मंगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांगे रखी है। डीईओ श्री एस एन भगत ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर सभा समापन की घोषणा की। उक्त बैठक में 110-120 संचालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस जिला स्तरीय बैठक को सम्पन्न कराने में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री चक्रधर पटेल नरेश चन्द्र पटेल सचिव ब्रिजसेन कुटियारे कोषाध्यक्ष योगेश्वरी रामाधार पटेल संरक्षक सदस्य नवीन साहू दामोदर चन्द्रा दीपकिशोर स्वर्णकार रोबिन अजय आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button