छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का फेस-2 कार्यक्रम संपन्न
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा फेस-2 शिविर नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के जेल पारा और राजा पारा में आयोजित किया गया। शिविर में 1642 हितग्राहियों को शासन के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक अजय गोपाल, रामावतार यादव (सोना), अवधेश ठेठवार, कुंजबिहारी आदित्य, प्रहलाद आदित्य, सीएमओ राजेश पांडेय, रोशन यादव सहित अन्य अतिथियों ने सरकार के कैलेंडर का विमोचन किया। मंच का संचालन प्रधानपाठक प्रियंका गोस्वामी ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।