छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, बिलाईगढ़ और पवनी में 5 अगस्त को होगा जनसमस्या निवारण शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 अगस्त 2024/ नगरपालिका और नगर पंचायत में निवासरत नागरिकों के बुनियादी कार्यों से जुड़े समस्याओं को दूर करने जनसमस्या निवारण शिविर सोमवार 5 अगस्त 2024 को नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के वार्ड 9 के लिए बड़े मठ रंगमंच में, नगर पंचायत बरमकेला में वार्ड 11 और 12 के लिए वार्ड 12 जोगी चौक में, सरिया के वार्ड 11 और 12 के लिए डॉ मंगल प्रधान घर के पास, नगर पंचायत बिलाईगढ़ में वार्ड 4,5,6,7,8,9 के लिए बिलाईगढ़ के बंगलाभांठा सोसायटी में और नगर पंचायत पवनी के वार्ड 2,9, 10 के लिए पवनी के नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित होगा।