थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
मामले के आरोपियों कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही
अंबिकापुर / सरगुजा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 04 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग सूचना प्राप्त हुई कि भगवानपुर शराब भट्टी रोड़ आम जगह मे कुछ युवक शराब का सेवन कर रहे हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए मौक़े से आरोपियों दबिश दी गई जिसमे 04 युवक आम जगह पर शराब का सेवन करते पाये गए, पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) रैकी दीवान उम्र 22 वर्ष साकिन लोधी शंकरगढ़ जिला बलरामपुर (02) अमृत उम्र 25 वर्ष साकिन बासाझाल थाना बतौली (03) अंकित कुमार उम्र 24 वर्ष साकिन झेराडीह थाना लुन्ड्रा (04) सकून कुमार उम्र 28 वर्ष साकिन बोदा बतौली का होना बताया गया आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध थाना गांधीनगर मे 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों कों गिरफ्तार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक पवन यादव, अजय मिश्रा सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।