छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिटी कोतवाली पुलिस सात ने जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिचरी बाजार स्थित बिलासा चौक पर जुआ खेल रहे सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सूचना के आधार पर रात 01:30 बजे रेड डालकर जुआ खेलने वाले लोगों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को घेरकर पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4150 रुपये की नगदी और 52 पत्तों का तास भी जब्त किया।ये हैं पकड़े गएजुआरी…..1. शिव कुमार राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला चांटीडीह,2. आकाश धीरज उम्र 20 वर्ष निवासी तेलीपारा,3. विजय देवांगन उम्र 27 वर्ष निवासी अशोक विहार सरकण्डा,4. रामफल जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा,5. अंशु सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी मंझावापारा सिविल लाइन,6. योगेश जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा,7. भूपेन्द्र साहू उम्र 20 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा।

Related Articles

Back to top button