छत्तीसगढ़कोरबापाली

सीईओ जनपद पंचायत पाली ने खैराडुबान में मनरेगा मजदूरों को मतदान के लिए किया प्रेरित

 

सुरेंद्र सिंह ठाकुर/कोरबा पाली/ जनपद पंचायत पाली जिला कोरबा अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जनपद पंचायत पाली सीईओ भूपेन्द्र सोनवानी एवं जनपद टीम के द्वारा लगातार
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के सभी छात्र- छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत खैराडुबान में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत पाली के सीईओ श्री भूपेन्द्र सोनवानी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मनरेगा मजदूरों को 07 मई को मतदान करने की अपील की। शत-प्रतिशत मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।
इसमें ग्रामीण महिला-पुरूषों ने सामूहिक शपथ लेकर, मतदान करना हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य का निर्वहन हम सभी करें इसका संदेश मनरेगा मजदूरों को दिया गया।
पिछले लोकसभा में यहां 80 प्रतिशत वोट पड़े थे इस बार शत प्रतिशत वोट करने लोग सक्रिय रूप से सहमत हुए हैं।इस कार्यक्रम में पीओ, टीम उपस्थित रहे ।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button