छत्तीसगढ़बिलासपुर

सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष संजय दुबे को मातृ शोक

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। सर्व ब्राह्मण समाज की प्रथम महिला अध्यक्षा एवं नागरिक सहकारी बैंक की पूर्व संचालिका तथा सीएमडी महाविद्यालय की संरक्षक सदस्या श्रीमती हंसा दुबे का असामायिक निधन हो गया है। वह स्वर्गीय पं भागवत प्रसाद दुबे की पत्नी एवं सीएमडी महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय दुबे की माता एवं अमन एवं श्रेया की दादी रही। जिनका अंतिम संस्कार 23.4.2024 को 12 बजे मुक्तिधाम सरकंडा ‌में किया गया। शोकाकुल संजय दुबे, श्रीमती श्रद्धा दुबे, श्रीमती वंदना चतुर्वेदी, एसपी चतुर्वेदी, श्रीमती अंजलि चतुर्वेदी, रवि चतुर्वेदी, श्रीमती रंजना मिश्रा, दीपक मिश्रा एवं समस्त दुबे परिवार।

Related Articles

Back to top button