छत्तीसगढ़बिलासपुर

सीपत क्षेत्र में संकुल स्तरीय पालक- शिक्षक की बैठक संपन्न

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेवरा एवं उड़ांगी के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय पालक एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पालकों ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम अतिथियों शिक्षको और पालकों के द्वारा मां सरस्वती और श्रीमति सावित्री बाई फूले की प्रतिमा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।स्कूल की इस नई परंपरा को देख पालकों की चेहरों में मुस्कान झलक रही थी, उन्होने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के प्रति लगन के साथ आगे क्या करना है और क्या बनना है इस दिशा में शिक्षको की अहम भूमिका रहती है। बच्चों में इसकी अनुभूति स्कूल स्तर शुरू होनी चाहिए।सम्मेलन में सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे ने संकुल स्तरीय पालक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा किशिक्षकों को बच्चों के साथ पालकों की भागीदारी स्कूलों में हो यह बहुत अच्छी बात है। छात्रों की अभिरुचि किसमे है, और किस प्रकार से उन्हे सांचे में ढाला जाय जिससे उनकी जिंदगी संवर सके ।इस चीज का पता पालकों को होनी जरूरी है। बच्चो की पढ़ाई के प्रति लगन शुरूआत से ही पता चल जाता है कि वे किस दिशा में अपनी कदम रखना चाहते हैं। और बस यही रुझान देखकर उनके अनुरूप उनको आगे बढ़ाने के लिए सुझाव एवं मार्गदर्शन देना चाहिए।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button