छत्तीसगढ़बिलासपुर

सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़ 5 महिला समेत 16 आरोपी गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर । जिले में बड़े सैक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। अमेरी के साई अपार्टमेंट सहित रिहायशी इलाकों में एजेंट कोलकाता से कालगर्ल बुलाकर देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर 5 महिला समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।दरअसल, सिविल लाइन सीएसपी और प्रशिक्षु आईपीएस उमेश कुमार ने शिकायत के बाद छापेमार कार्रवाई की है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम बनाकर दबिश दी गई थी। पुलिस ने घटना स्थल से 65 हजार 830 रुपए कैश, 26 मोबाइल, आपत्तिजनक वस्तुएं, शराब की बोतलें, बाइक, कोरा चेक, दो कार और बाइक बरामद किया है।

प्रदेश के कई जिलों से बुलाते थे ग्राहक
अपार्टमेंट में मिले एजेंट और ग्राहक

पुलिस की टीम ने अमेरी स्थित साई विहार अपार्टमेंट में दबिश दी, तो वहां रूखसार अहमद उर्फ जावेद, नाजिर अंसारी और मधुमाला सिंह बर्मन मिले। जिनसे पूछताछ के बाद कमरे की तलाशी ली गई। कमरे में युवक-युवती संदिग्ध हालत में मिले। इस दौरान पूछताछ में उनके दो और ठिकानों की जानकारी मिली।

रिहायशी इलाकों में चल रहा था गोरखधंधा

आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि, सकरी के आसमां सिटी फेस-2 और गोकुल धाम पार्क के मकान में भी देह व्यापार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वहां भी छापेमारी की, जहां युवक और युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए।

कोलकाता सहित दूसरे राज्यों से बुलाते थे कालगर्ल

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, शहर में सैक्स रैकेट चलाने वाली महिलाएं और एजेंट कोलकाता सहित दूसरे राज्यों से कालगर्ल बुलाते थे। यहां किराए के मकान के अलग-अलग कमरों में ग्राहकों को बुलाकर युवतियों से देह व्यापार कराते थे। इसके एवज में ग्राहकों से मोटी रकम वसूली करते थे।वहीं, कालगर्ल को भी मन-मुताबिक पैसे देते थे। पुलिस ने लड़कियों को दैहिक शोषण के व्यापार से मुक्त कराने का दावा किया है। साथ ही कोलकाता की चार युवतियों को रेस्क्यू कर पुनर्वास के लिए कार्रवाई करने की बात कही है।

लंबे समय से चल रहा था धंधा,

बताया जा रहा है कि, आसमां सिटी फेस-2 और अमेरी के सांई अपार्टमेंट में देह व्यापाहर का अवैध कारोबार पिछले लंबे समय से चल रहा था। इससे पहले भी पुलिस को स्थानीय लोगों ने की शिकायत की थी। लेकिन, पुलिस दिखावे की कार्रवाई करती रही। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार चल रहा था। जिस पर पहली बार कार्रवाई की गई है।

5 महिला समेत 16 आरोपी गिरफ्तार

रुखसार अहमद उर्फ जावेद पिता सलीम अहमद, निवासी गोकुल पार्क कालोनी घुरू थाना सकरी, बिलासपुर। नाजिर अंसारी पिता जानीवाकर निवासी, 02 फ्लोर सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी थाना सकरी, बिलासपुर। चंदन कुमार सोनी पिता सीता राम सोनी निवासी सरजू बगीचा मसानगंज थाना सिविल लाइन बिलासपुर । अजय कुमार चेकल पिता चंद्रमोहन चेलक निवासी बगीचा पारा अमेरी थाना सकरी, बिलासपुर।
गौरव चौबे पिता राजेन्द्र चौबे निवासी सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी थाना सकरी, बिलासपुर । दिनेश चंद्रा पिता उत्तम चंद्रा निवासी मुड़ापार बिलासपुर । तामेश्वर चंद्रा पिता कैलाश प्रसाद चंद्रा निवासी 159 जमनीपाली साडा दर्री जिला कोरबा। विकास अग्रवाल पिता प्रेम अग्रवाल निवासी 146 सरदार पटेल नगर थाना दर्री जिला कोरबा। सतीश गौतम पिता वीडी गौतम निवासी साडा कॉलोनी एम आई जी 02 जमनी पाली थाना दर्री जिला कोरबा।अफजल हुसैन पिता अली हुसैन निवासी शिवम विहार कालोनी सरकंडा बिलासपुर। दीपक ठाकुर पिता पवन ठाकुर निवासी पांचाली विहार राजकिशोर नगर सरकंडा बिलासपुर ।

Related Articles

Back to top button