छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
स्कूलों में 2 सितम्बर को होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 सितम्बर 2024/ जिले के स्कूलों में सोमवार 2 सितम्बर को निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा। बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम धनसीर, पुरगांव, सिहारजोर घरजरा, टाटा के शासकीय स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद स्कूल (सेजेस) और अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम खम्हारडीह, कुधरी, फरसवानी, बडे गन्तुली, बरभांठा, गाताडीह, केडार, छिन्द, लेन्ध्रा, सहसपुर और मल्दा के शासकीय स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा। बरमकेला ब्लॉक के ग्राम हिर्री, लेन्ध्रा, कोतरा, सांकरा, कुम्हारी, कुधरगढ़ी, कलकुटा, बोंदा, बुदबुदा के शासकीय स्कूल में और बरमकेला तथा देवगांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा।