छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्कूल में हंगामा, विवाद के बाद आरोपी पहुंचा जेल

 

.     सुरेश सिंह बैस “शाश्वत” बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठा स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को हंगामा हुआ। जहां एक स्कूली बच्चे के पिता ने एक छात्र पर पेचकश से हमला कर दिया। जिसे सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय से मिली जानकारी के अनुसार मामले की शुरुआत स्कूल के छात्रों कैलाश दास और लक्की मधुकर के बीच हुए पुराने विवाद से हुई। इस विवाद को लेकर लक्की मधुकर के पिता राजेश मधुकर ने स्कूल में प्रवेश कर हाथ में पेचकश लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। राजेश मधुकर ने कैलाश दास पर आरोप लगाते हुए उसे गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने हाथ में रखे पेचकश से कैलाश दास पर हमला कर दिया। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना सीपत पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश मधुकर को हिरासत में लिया। विधिवत जांच के बाद आरोपी पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपी राजेश मधुकर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं।

Related Articles

Back to top button