छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्टेशन में सेवा स्काउट गाइड के छात्र शीतल जल पिलाकर दे रहे गर्मी से राहत

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, जिला मुख्यालय के जिला आयुक्त अनुराग कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द.पू.म. रेलवे, के मार्गदर्शन तथा दिलीप स्वाई, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), द.पू.म. रेलवे, एवं पी मुरली मोहन राव जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) द.पू.म. रेलवे, के नेतृत्व में क्षेत्र में बढ़ती गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशन के निकट स्थित, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्यालय के सामने बने प्याऊ में राहगीरों को प्यास बुझाने हेतु नीबू पानी पिलाया गया।इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जिला मुख्यालय के विभिन्न दलों के प्रशिक्षक और विद्यार्थी भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रभारी दिलीप स्वाई, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), द.पू.म. रेलवे, ने बताया की आगे आम पना तथा मठा आदि भी पिलाने की योजना है, साथ ही नौतपा के भीषण गर्मी के समय स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों द्वारा रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जाएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला आयुक्त एवं वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, द. पू. म. रेलवे, अनुराग कुमार सिंह के आदेशानुसार यह कार्य किया जा रहा है। जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती जी ज्योति देव ने भी सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद देकर बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button