छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों का स्थानांतरण 29 जुलाई को वेयरहाउस में होगा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 जुलाई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ (क्रमांक 02) और जांजगीर चांपा (क्रमांक 03) में उपयोग किए ईवीएम मशीनों के मतगणना और परिणाम घोषणा के 45 दिन की अवधि में किसी प्रकार की न्यायालयीन याचिका दायर नहीं की गई है। इसलिए जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ मुख्यालय कृषि उपज मंडी प्रांगण सारंगढ़ स्थित दोनों लोकसभा क्षेत्र के जिले से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों का स्थानांतरण जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित वेयरहाउस में 29 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है, जिसमें इस संबंध में जानकारी प्रदान किया गया है।

Related Articles

Back to top button