स्वच्छता ही सेवा थीम पर सारंगढ़ में आयोजित की गई शालेय प्रतियोगिता
देवदत्त खांडेकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़, 1 अक्टूबर 2024:
स्वच्छता ही सेवा थीम पर शालेय प्रतियोगिता का आयोजन सारबिला अकादमी सारंगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी और अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता में रंगोली, नारा लेखन, कविता और निबंध लेखन जैसे विभिन्न आयाम शामिल थे, जिनमें बच्चों ने स्वच्छता और प्रकृति संरक्षण को खूबसूरती से जोड़ा।
प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सुंदर रंगोलियाँ बनाईं, प्रेरणादायक नारों और कविताओं की रचना की, और मिट्टी से आकर्षक मूर्तियाँ तैयार कीं। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित करना था।
इस अवसर पर एबीईओ मुकेश कुर्रे सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र दिए गए।