छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बरमकेला के गावों में निकाली तिरंगा रैली
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 अगस्त 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान के निर्देश पर सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में जिले के बरमकेला ब्लॉक सभी संकुल में स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों ने अपने क्षेत्र के गावों में हर घर तिरंगा रैली आयोजित की। महिलाओं की टोली हाथ में तिरंगा झंडा लिए गांव की गलियों में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान आदि नारों से देशप्रेम की ज्योति को अंचल में बिखेरा है। देशप्रेम के उल्लास, उमंग और सामूहिक रूप से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए बलिदान देने वाले सभी भारत माता के सपूतों को समर्पित हर घर तिरंगा कार्यक्रम जिले में प्रतिदिन गतिमान है।