छत्तीसगढ़बिलासपुर

हथियार सहित थाने में घुसने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। दुस्साहसी युवकों ने पहले तो विसर्जन यात्रा में घुसकर हंगामा और मारपीट किया और फिर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर वे कोनी थाने में घुस गये, जहां एक बदमाश चापड़ लेकर थाने में जा घुसा। इस मामले में पुलिस ने कुणाल पिल्ले उर्फ कल्लन के अलावा 5 नाबालिको के खिलाफ कार्यवाही की है। 27 जनवरी को पटेल समाज की कुलदेवी मां शाकंभरी देवी की मूर्ति विसर्जन बड़ी कोनी पटेल मोहल्ला में की जा रही थी, जिनकी पाठ पूजा पश्चात करीब शाम 5 बजे विसर्जन यात्रा निकली। बताते हैं कि इस दौरान नशे की हालत में कुणाल पिल्ले उर्फ कल्लन और पांच नाबालिक डांस करने के नाम पर गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहे थे। यह लोग अपने साथ हथियार भी रखे हुए थे, जिन लोगों ने भीड़ के साथ बदतमीजी और झूमाझटकी की, जिसकी रिपोर्ट पटेल समाज द्वारा थाने में की गई। इधर बदमाश बेखौफ होकर थाने में जा पहुंचे। वहां आरोपी कुणाल पिल्ले हाथ में चापड़ लेकर थाने में घूमता रहा। पुलिस ने थाने के आसपास उसे हथियार लेकर घूमते पाया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके अन्य पांच नाबालिक साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ धारा 294 506 427 34 के अलावा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी का मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस ने उसका जुलूस निकाला।

Related Articles

Back to top button