छत्तीसगढ़रायपुर

हरेली पर छत्तीसगढ़ी परंपरा और सम्मान का संगम – मंत्री टंकराम वर्मा ने किया धर्मवीरों का सत्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के पावन अवसर पर राज्य के राजस्व मंत्री माननीय टंकराम वर्मा जी के निवास पर एक विशेष सम्मान समारोह एवं भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों को ससम्मान आमंत्रित किया गया और उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा, जिला मंत्री बंटी कटरे, प्रखंड अध्यक्ष सूरज सोनी, बजरंग दल के संयोजक विजेंद्र वर्मा सहित अमित सोनी (जिला मंत्री भाजपा) वरिष्ठ पत्रकार एच.डी.महंत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि— “हरेली छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा से जुड़ा पर्व है। यह पर्व न केवल हमारी परंपराओं को जीवंत करता है, बल्कि सामाजिक समरसता और संगठनात्मक एकता का भी प्रतीक है।”

समारोह में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ लोकगीतों और सांस्कृतिक संवाद का सुंदर समन्वय देखने को मिला। उपस्थित अतिथियों ने मंत्री जी द्वारा दिए गए इस आत्मीय आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button