छत्तीसगढ़बिलासपुर

हाइवा की चपेट में आकर अधेड़ की दर्दनाक मौत

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। बिल्हा के निपनिया क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय सखी चंद डहरिया की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मुंगेली जिले के दौना गांव का निवासी था और किसी काम से बिल्हा आ रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सखी चंद अपनी एक्टिवा पर सवार थे, जब हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 6345 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सखी चंद के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बिल्हा से बिल्हा मोड़ के बीच के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। डोलोमाइट के परिवहन के चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से बार-बार सड़कों की मरम्मत और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button