छत्तीसगढ़
होली से पहले सारंगढ़बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महुआ पास की 60 बोरियों को किया गया नष्ट
सारंगढ़: होली से पहले भटगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महुआ पास की 60 बोरियों को नष्ट कर दिया है। होली त्यौहार के मद्देनजर शराब बिक्री करने हेतू तैयारी की जा रही थी, जिस पर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सबरिया डेरा सलोनीकला में सुनसान इलाके पर रखें महुआ पास की 60 बोरियों को नष्ट कर दिया गया है ।इसके साथ ही पुलिस ने आ सकते निर्देश दिया है कि अवैध कार्यों में लगे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।





