छत्तीसगढ़बिलासपुर

1 अगस्त को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। श्री नामदेव फाउंडेशन तथा नामदेव समाज के द्वारा 1 अगस्त को संत नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयुर्वेदिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। वार्ड क्रमांक 65 संत नामदेव नगर के पार्षद श्याम साहू ने बताया कि श्री नामदेव फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं भाजपा के संवाद प्रमुख रहे आलेख वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर संत नामदेव भवन सरकंडा नूतन चौक में आज 1 अगस्त को विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ संत नामदेव भवन में सुबह 10:00 बजे स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ हो जाएगा, जिसमें मलेरिया डायरिया शुगर बीपी एवं अन्य रोगों से संबंधित का निःशुल्क इलाज जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा किया जाएगा। एवं मरीजों को दवा का वितरण भी किया जाएगा। श्री नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एनपी नामदेव ने बताया कि आलेख वर्मा की स्मृति में नामदेव समाज के द्वारा पौधारोपण भी किया जाएगा। समाज के द्वारा एवं फाउंडेशन के सदस्यो के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने संत नामदेव नगर के नागरिक को एवं समाज के सभी लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भाग लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button