बड़े भाई द्वारा बीड़ी पीने से मना करने पर 13 साल के नाबालिग ने कर ली आत्महत्या

सूरत: इचापोर हलपति वास में रहने वाले 13 वर्षीय सतीश सगीर के माता-पिता का निधन हो गया। नाबालिग अपने 18 वर्षीय बड़े भाई के साथ रहता था। दोनों भाइयों को अपने माता-पिता का साया नहीं मिला क्योंकि उनके माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी। ऐसे में बालिग होने से पहले ही युवावस्था में नाबालिग का मूड खराब हो गया और उसे बीड़ी पीने की आदत लग गई। इसी बीच नाबालिग की जेब से बीड़ी निकली और इसकी जानकारी बड़े भाई को हो गई।बड़े भाई ने सतीश को डांटते हुए कहा कि तुम्हारी उम्र बीड़ी पीने की नहीं है। इस बात को सतीश ने दिल पर ले लिया और इचापुर में एक खाड़ी के किनारे एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। बड़े भाई ने उनसे कहा कि तुम्हारी उम्र बीड़ी पीने की नहीं है. यह सुनकर नाबालिग ने कहा कि आप लोग मुझे हर मामले में नहीं रोकेंगे। मैं वही करूँगा जो मैं चाहता हूँ। इतना कहकर वह उस रात घर नहीं आया, अगले दिन उसके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसकी तलाश की, लेकिन सतीश का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला।इस मामले में इचापोर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ए.सी. गोहिल ने कहा कि नाबालिग रात तक घर नहीं आया इसलिए परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे. सुबह उसने खाड़ी किनारे एक पेड़ से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में परिवार से भी पूछताछ की गई है. परिवार ने बताया कि उसके बड़े भाई ने उसे छोटी उम्र में नशा न करने के लिए कहा था. बीड़ी पीने पर उसके बड़े भाई ने उसे डांटा था। इसलिए उसे गुस्सा आ गया और उसने आत्महत्या करने की सोची। हालांकि, पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है.