छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
15 अगस्त को मदिरा दुकानों पर ताला, कलेक्टर ने घोषित की शुष्क अवधि
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 अगस्त 2024: आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने जिले भर में सभी मदिरा दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके तहत देशी, विदेशी और कंपोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों समेत अहातों को शुष्क अवधि घोषित किया गया है। इस दौरान मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।