छत्तीसगढ़

2 महिला और 1 पुरुष नक्सली के मारे जाने की एसपी ने की पुष्टि

बीजापुर। आज सुबह जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बलम नेंड्रा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने 2 महिला और 1 पुरुष नक्सली को मार गिराया, वहीं घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बलम नेंड्रा के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम विनोद कर्मा, आवापल्ली एलओएस राजू पुनेम, एसीएम विश्वनाथ, गुड्डू तेलम व अन्य 20 से 25 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी है।बीजापुर। आज सुबह जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बलम नेंड्रा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने 2 महिला और 1 पुरुष नक्सली को मार गिराया, वहीं घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बलम नेंड्रा के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम विनोद कर्मा, आवापल्ली एलओएस राजू पुनेम, एसीएम विश्वनाथ, गुड्डू तेलम व अन्य 20 से 25 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी है।

Related Articles

Back to top button