22 अगस्त आज बहुला चौथ
बहुला गाय की सत्य निष्ठा और भगवान कृष्ण का अगाध स्नेह
सुरेश सिंह बैस “शाश्वत“/बहुलाचतुर्थी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को मनाई जाती है और इस दिन भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है। साथ में गाय माता की पूजा भी होती है। संकष्टी चतुर्थी होने के कारण इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है। धार्मिक पुराणों के अनुसार भगवान कृष्ण की गौशाला में एक गाय थी जिसका नाम बहुला था। इस चतुर्थी का नाम इसी गाय के नाम पर बहुला चतुर्थी पड़ा है। बहुला चतुर्थी कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को कहते हैं। इस दिन भगवान गणेश के साथ भगवान कृष्ण की गौशाला की गाय बहुला की पूजा होती है। भगवान कृष्ण की इस गाय की कहानी बेहद रोचक है.बहुला चतुर्थी व्रत से संबंधित कथा प्रचलित है। जब भगवान विष्णु का कृष्ण रूप में अवतार हुआ तब इनकी लीला में शामिल होने के लिए देवी-देवताओं ने भी गोप-गोपियों का रूप लेकर अवतार लिया। कामधेनु नाम की गाय के मन में भी कृष्ण की सेवा का विचार आया और अपने अंश से बहुला नाम की गाय बनकर नंद बाबा की गौशाला में आ गई।भगवान श्रीकृष्ण का बहुला गाय से बड़ा स्नेह था। एक बार श्रीकृष्ण के मन में बहुला की परीक्षा लेने का विचार आया। जब बहुला वन में चर रही थी ,तब भगवान सिंह रूप में प्रकट हो गए। मौत बनकर सामने खड़े सिंह को देखकर बहुला भयभीत हो गई। लेकिन हिम्मत करके सिंह से बोली, ‘हे वनराज मेरा बछड़ा भूखा है। बछड़े को दूध पिलाकर मैं आपका आहार बनने वापस आ जाऊंगी।’सिंह ने कहा कि सामने आए आहार को कैसे जाने दूं, तुम वापस नहीं आई तो मैं भूखा ही रह जाऊंगा। बहुला ने सत्य और धर्म की शपथ लेकर कहा कि मैं अवश्य वापस आऊंगी। बहुला की शपथ से प्रभावित होकर सिंह बने श्रीकृष्ण ने बहुला को जाने दिया। बहुला अपने बछड़े को दूध पिलाकर वापस वन में आ गई।बहुला की सत्यनिष्ठा देखकर श्रीकृष्ण अत्यंत प्रसन्न हुए और अपने वास्तविक स्वरूप में आकर कहा कि ‘हे बहुला, तुम परीक्षा में सफल हुई। अब से भाद्रपद चतुर्थी के दिन गौ-माता के रूप में तुम्हारी पूजा होगी। तुम्हारी पूजा करने वाले को धन और संतान का सुख मिलेगा।’धार्मिक हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार बहुला चतुर्थी सत्य और धर्म की जीत का व्रत है। संतान सुख और तरक्की के लिए यह व्रत बहुत लाभकारी माना जाता है। बहुला चतुर्थी के दिन गाय माता की पूजा करना शुभफलदायी और धन दायक होता है।बहुला चौथ के दिन ग्वाले अपनी गाय का दूध नहीं दोहते हैं। . इस दिन गाय का दूध उनके बछड़ों को पीने के लिए छोड़ दिया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा के साथ बहुला नाम की धर्मपरायण गाय की पूजा की जाती है।
बहुला चतुर्थी 2024 का शुभ मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्र मास की चतुर्थी का आरंभ बहुला चौथ 22 अगस्त 2024, गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:40 से शाम 07:06 बजे तक रहेगा। चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 22 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर होगा और इसकी समाप्ति 23 अगस्त की सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर होगी। मान्यताओं के अनुसार बहुला चौथ की पूजा शाम के वक़्त ही की जाती है, और चंद्रमा को देखकर व्रत का पारण किया जाता है!
बहुला चतुर्थी की पूजा विधि:-
बहुला चतुर्थी के दिन प्रातः काल स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और घर में गाय है तो उसे नहलाधुलाकर उसकी सेवा करें.।गाय को हरे चारे के साथ गुड़ खिलाएं। पूरे दिन व्रत रखकर शाम के वक्त भगवान गणेश, भगवान कृष्ण और गौ माता की पूजा करें. उसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर शंख में दूध भरकर चंद्रमा को अर्घ्य दें।दूब, सुपाड़ी, गंध से भगवान गणेश का पूजन करें। इस प्रकार से बहुला चतुर्थी व्रत का पूजन करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी.
