छत्तीसगढ़

धर्मांतरण मामले में 5 लोग हिरासत में, एक घर में हिंदू संगठन ने किया हंगामा

बलरामपुर : धर्मांतरण का मामला बलरामपुर से सामने आया है। यहां एक घर के अंदर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। तभी हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे और धर्मांतरण को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बवाल मच गया।

हिंदू संगठन की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ कर रही है। मामला बलरामपुर कोतवाली क्षेत्र का है। बता दें कि हाल ही में राजधानी रायपुर में बागेश्वर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने एक हजार लोगों को घर वापसी कराए हैं। घर वापसी के लिए 251 परिवार के लगभग 1 हजार धर्मांतरित व्यक्ति आज हिंदू धर्म में प्रवेश किए हैं। जिसके लिए सभी परिवार के सदस्य कार्यक्रम में पहुंचे, जहां सभी ने हिंदू धर्म अपनाया है।

Related Articles

Back to top button