54 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार
जशपुर: करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के फरार डायरेक्टर जितेंद्र बीसे को जशपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी बढ़ाकर और भेष बदलकर रह रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा।
SSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में चिटफंड मामलों की समीक्षा के दौरान फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और उनकी संपत्ति चिन्हांकित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस की एक विशेष टीम को इंदौर भेजा गया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इंदौर के अंबेडकर नगर इलाके में रह रहा है। टीम ने कई दिनों तक उसकी निगरानी की और फिर 5 मार्च 2025 को घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया।
चिटफंड कंपनी ने दिया था तीन गुना रिटर्न का झांसा
आवेदिका निर्मला बाई निवासी गढ़ाटोली, जशपुर की शिकायत के आधार पर जांच में पाया गया कि चिटफंड कंपनी के संचालकों ने एजेंटों के माध्यम से निवेशकों को झांसा दिया कि जमा राशि तीन गुना हो जाएगी और हर साल 25,000 रुपये का अतिरिक्त कमीशन मिलेगा। इस तरह 785 निवेशकों से कुल 1.59 करोड़ रुपये की ठगी की गई।
इसके अलावा आवेदक प्रेमचंद सिंह (50 वर्ष), निवासी बिहाबाल, थाना कांसाबेल ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने 6 अन्य लोगों को ठगकर 66,000 रुपये निवेश करवाए थे।
गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया
मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की मदद से आरोपी के इंदौर में छिपे होने का पता चला। इसके बाद जशपुर पुलिस ने वहां दबिश दी और आरोपी जितेंद्र बीसे (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
इससे पहले इसी मामले के दो अन्य आरोपी—फूलचंद बिशे (72 वर्ष) और युवराज मालाकार (51 वर्ष)—को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
अन्य जिलों में भी दर्ज हैं मामले
जांच में खुलासा हुआ है कि जितेंद्र बीसे कई अन्य चिटफंड कंपनियों का भी डायरेक्टर है, जिनमें शामिल हैं:
-
विनायक ग्लोबल इन्फोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड
वाया बिल्डर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
विशेष इंफ्राबिल्ड लिमिटेड
एस एंड एल लिविंग मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
श्री ओम फाइनेंस इंडिया लिमिटेड
विनायक होम्स एंड रियल एस्टेट लिमिटेड
उत्तम नेट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
इसके अलावा रायपुर, कटघोरा, जशपुर, सरगुजा, बलौदाबाजार, बलरामपुर, जांजगीर, और चांपा में भी आरोपी के खिलाफ ठगी के मामले दर्ज हैं।
SSP का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “चिटफंड ठगी के मुख्य आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी फरार आरोपियों की संपत्ति चिन्हांकित कर कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस निवेशकों के साथ हुए धोखे की पूरी तहकीकात कर रही है, ताकि सभी आरोपियों को सजा दिलाई जा सके।”