छत्तीसगढ़

CG NEWS : धान का उठाव नहीं होने से बढ़ी परेशानी, किसान नहीं बेच पा रहे धान

कांकेर : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर से आरम्भ हुई है. खरीदी का दौर जारी है लेकिन धान का उठाव नहीं होने से किसान बेहद परेशान हैं. उठाव नहीं होने के कारण किसानों के धान बिक नहीं पा रहे हैं.

कांकेर के नक्सल प्रभावित पीढ़ापाल इलाके में 13 गांव के लगभग 540 किसान पंजीकृत हैं. जिनमें से अब तक 133 किसान ही अपनी उपज बेच पाए है. अभी भी 407 किसान धान बेचने से वंचित हैं. खरीदी का लक्ष्य 23 हजार क्विंटल रखा गया है. लेकिन इस खरीदी केंद्र में केवल 6 हजार क्विंटल ही धान की खरीदी हो पाई है. अब धान रखने की जगह भी नहीं बची है. अगर यही स्थिति रही और धान का उठाव नहीं हुआ तो बहुत से किसान अपनी मेहनत की उपज बेचने से वंचित रह जाएंगे.

Related Articles

Back to top button