दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का होगा सीधा प्रसारण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में होगा। शासन के निर्देशानुसार नगर निगम एवं जिले के सभी नगरीय निकायों में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। बुधवार दोपहर दो बजे से पंजरी प्लांट स्थित ऑडिटोरियम एवं ग्रैंड माल स्थित डिजिटल स्क्रीन सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के चिह्नांकित स्थानों में होगा।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। नगर निगम अंतर्गत पंजरी प्लांट आडिटोरियम व ग्रैंड मॉल स्थित डिजिटल एलईडी स्क्रीन में कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण होगा। जहां से शहरवासी शपथ ग्रहण समारोह का सीधा लाइव प्रसारण देख सकेंगे। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय निकाय निर्देश के तहत नगर पालिका परिषद खरसिया के कार्यालय सभाकक्ष, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत पुसौर के कार्यालय के सामने रिक्त जगह, नगर पंचायत घरघोड़ा कार्यालय सभाकक्ष, नगर पंचायत धरमजयगढ़ के मंगल भवन व नगर पंचायत लैलूंगा के साप्ताहिक बाजार में डिजिटल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह का सीधा लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।अंतर्गत मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए आवश्यक व्वयस्था करने निर्देशित किया है।