छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा : ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव रहा आकर्षण का केंद्र, ग्रामीणों को योजनाओं की दी गई जानकारी

बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में केंद्र सरकार की चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आम जनता को योजनाओं के बारे में बताने और उसके लाभ पहुंचाने शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक टंकराम वर्मा पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत एक सम्पूर्ण विकसित राज्य बने. युवा शक्ति आगे आये, किसान मजदुर आर्थिक रूप से समृद्ध हों और अमीर-गरीब की खाई दुर हो. इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया. साथ ही कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा मे आकर्षण का केंद्र कृषि विभाग के कीटनाशक छिड़काव के लिए आधुनिक तकनीक से बना ड्रोन रहा. जिसे विभागीय अधिकारियों ने किसान के खेत में युरिया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव कर बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक कृषि में यह बहुत ऊपयोगी साबित हो रहा है. इससे समय की बचत होती है और मजदूर न मिलने की परेशानी भी दुर हो रही है.सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के साथ शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button