छत्तीसगढ़
जिस स्कूल में थे सिर्फ एक प्रधान पाठक, वहां हुई और भी टीचर की पोस्टिंग
जशपुर। एक टीचर की पोस्टिंग हुई है. शासकीय प्राथमिक शाला तामासिंघा में विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या 48 है और वहा केवल एक प्रधान पाठक पदस्थ हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी समस्या आ रही थी. इसे लेकर बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित थे. इन अभिभावकों ने मुख्यमंत्री निवास (बगिया) पहुंचकर एक आवेदन दिया था, जिस पर सीएम हाउस से कलेक्टर को एकल शिक्षकी शाला की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल व्यवस्था बनाने को कहा गया था.
कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उनके निर्देश पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बंदरचुवा के प्राचार्य ने प्राथमिक कन्या शाला बंदरचुवा की सहायक शिक्षक सरिता खाखा को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय प्राथमिक शाला तामासिंघा में अध्यापन कार्य करने के लिए आदेशित किया है.