छत्तीसगढ़

भाजपा कार्यकर्ता का निधन, विधायक ओपी चौधरी ने जताया शोक

रायगढ़। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता तुलाराम डनसेना का आज निधन हो गया. ग्राम बोन्दा निवासी था. उनके निधन पर विधायक ओपी चौधरी ने शोक जताया है. विधायक ओपी चौधरी ने X पोस्ट में बताया – मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरिया मंडल के ग्राम बोन्दा निवासी, भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता तुलाराम डनसेना जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। स्व. डनसेना जी बहुत ही सरल, सहज व व्यवहार कुशल व्यक्ति थे।

इस समाचार से पूरे भाजपा परिवार में शोक की लहर है। मैं इसे भाजपा परिवार की अपूरणीय क्षति मानता हूँ। वे अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सभी के साथ रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button