छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

विशम्भर बने प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष

जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नये जिले के निर्माण पश्चात जिले के तीनों ब्लॉकों के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 17/12/23 दिन रविवार को श्री श्याम वर्ल्ड स्कूल बिलाईगढ़ में जिले के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने आम सभा का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित संचालकों ने निम्न पदों की निर्वाचन हेतु प्रस्ताव पारित करते हुए सर्व सम्मति से चयन कर नवीन जिला संगठन तैयार किया गया जिसमें –
अध्यक्ष- श्री विश्वम्भर साहू (संचालक शम्भावीस्कूल भटगांव)
उपाध्यक्ष-1.श्री नरेश पटेल
2. चक्रधर पटेल
सचिव- बृजसेन कुटियारे
संयुक्त सचिव-1.देव साहू
2. अनिता बरीहा
कोषाध्यक्ष- योगेश्वरी पटेल
वित्त सचिव 1. राकेश साहू
2.सरोज विशाल
कार्यकारिणी सदस्य-1. प्रेम लता दुबे
2.राकेश गौर
3.गंगा जांगड़े
4.दुर्बा दल प्रधान
5.दिकपाल वारे
के अतिरिक्त नवीन साहू,दामोदर चन्द्रा,दुर्गा सिंघानिया के रूप में संरक्षक सदस्य मनोनीत किए गए तथा नरेश चौहान एवं रामा धार पटेल को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। अगली मीटिंग में संगठन को और बहू विस्तृत रूप देने का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button