जोबी कॉलेज की महिला खो खो खिलाड़ी राज्य स्तर पर दिखाएंगी जौहर
रायगढ़। शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया में सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयनीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विशेष चयन प्रक्रिया में, कई बड़े महाविद्यालयों की महिला खो-खो खिलाड़ियों ने अपनी दक्षता और साहस का परिचय दिया। खासतौर पर प्रतियोगिता में उप विजेता रही शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा की महिला खिलाड़ियों की प्रदर्शनी ने सभी को चौंका दिया। चयन समिति ने खेलकूद में उनकी निरंतरता और कौशल के मद्देनजर राज्य स्तर पर उतारने के लिए जोबी महाविद्यालय से 03 खिलाड़ियों को चयनित किया है।
इस ओर, जोबी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ा अधिकारी वासुदेव प्रसाद पटेल ने बताया सामूहिक क्रीड़ा स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के दांव-पेंच और दृढ़ संवर्गबद्धता के आधार पर चयन किया जाता है। उनके यहां से महिला खो खो खिलाड़ियों का चयन भी बेहद महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि वे अपनी हरफनमौला तकनीक से लगातार अच्छा कर रही हैं। निसंदेह वे अपनी टीम के लिए राज्य स्तर पर भी उच्चतम कीर्तिमान रचने में सहयोगी साबित होंगीं।