सूरजपुर ब्यूरो… जिले के ओड़गी तहसील के कोल्हुआ गांव के पटवारी ग्रामीणों से बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। यहां तक की तहसीलदार जांच प्रतिवेदन देने के लिए आदेश कर रहें हैं लेकिन पटवारी जांच प्रतिवेदन पेश करने के लिए संबंधित जमीन मालिक से 5 हजार रुपये की डिमांड कर रहे हैं। इस पर इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है।
कोल्हुआ निवासी तुलसीराम पिता गुल्लू राम ने कलेक्टर को दिए आवेदन में अपना दर्द बया करते हुए कहा है कि ग्राम कोल्हुआ स्थित भूमि खसरा 487/536 रकबा 0.86 हेक्टेयर उसके नाम पर दर्ज है। आवेदक का नाम वर्तमान कम्प्यूटर अभिलेख में भूलवश दर्ज नहीं हुआ, इस पर न्यायालय तहसीलदार बिहारपुर के द्वारा 10 नवंबर को हल्का पटवारी क्रमांक 7 को इस पर जांच प्रतिवेदन 24 नवंबर तक न्यायालय में प्रस्तुत करने आदेशित किया लेकिन प्रतिवेदन 28 दिसम्बर तक पेश नहीं किया गया। इसके कारण प्रकरण न्यायालय में लंबित है। पीड़ित ने बताया कि पटवारी द्वारा अपने कमरे में बुलाया जाता है और पांच हजार रुपये माँगा जा रहा है। पटवारी कहता है कि ज़ब पैसा जमा करोगे तब तब जाकर जांच प्रतिवेदन बनेगा। वहीं पैसा नहीं देने के कारण आज तक पटवारी मामले को लटका कर रखा है।






