बस की स्लीपर सीट पर मिला युवक का शव:रायगढ़ से अंबिकापुर आ रही थी बस, हार्ट अटैक से मौत की आशंका
रायगढ़ से अंबिकापुर आ रही बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जब बस अंबिकापुर बस स्टैंड पहुंची, तो युवक स्लीपर सीट पर ही मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है। पहली नजर में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने युवक के परिजनों को मोबाइल पर सूचना दे दी है।
दरअसल, अंबिका बस रायगढ़ से रविवार की सुबह 8 बजे अंबिकापुर के लिए निकली थी। इसमें रायगढ़ निवासी 21 वर्षीय अभय कुर्रे भी सवार था। बस दोपहर करीब 3 बजे अंबिकापुर बस स्टैंड में पहुंची, तो सभी यात्री उतर गए, लेकिन अभय स्लीपर सीट पर ही पड़ा हुआ था।

सीट पर नहीं हुई कोई हलचल
बस के कर्मचारियों ने उसे नीचे उतरने के लिए टच किया, शरीर में कोई हलचल नहीं हुआ। वह मृत अवस्था में सीट पर था। इसकी सूचना उन्होंने बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र को दी। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
पुलिस ने युवक के पास रहे आधार कार्ड से उसकी पहचान अभय के रूप में की है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हुई है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।