छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने बनाई चुनाव समिति:दीपक बैज अध्यक्ष, भूपेश-सिंहदेव समेत 18 नेता शामिल; अभी 11 में 9 BJP के सांसद
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लिए कांग्रेस ने इलेक्शन कमेटी बनाई है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, सिंहदेव समेत 18 नेताओं को शामिल किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष दीपक बैज होंगे ।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से राजस्थान, केरला, तेलंगाना छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा के लिए इलेक्शन कमेटी बनाई है। इस कमेटी में स्थानीय नेताओं को जगह मिली है। जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है।

शुक्रवार को बनाई गई थी स्क्रीनिंग कमेटी
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में अपने प्रत्याशी चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई थी। ये कमेटी लोकसभा के लिए छत्तीसगढ़ से कौन कौन प्रत्याशी हो सकता है इसके लिए काम करेगी। छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों के लिए बनी कमेटी की चेयरपर्सन राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल होंगी।

वहीं कृष्णा अल्लवरु और प्रताप सिंह पार्टी के सदस्य है। ये कमेटी सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए काम करेगी। दावेदारों से लेकर प्रत्याशी चयन तक इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कांग्रेस ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पांच क्लस्टर में बांटा है। छत्तीसगढ़ वाले क्लस्टर में गुजरात, मध्यप्रदेश राजस्थान, दिल्ली, दमन-दीव, दादर और नागर हवेली शामिल हैं।