छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक संगठन बरमकेला का गठन

सारंगढ़ बिलाईगढ़/7/जनवरी/24/ दिन रविवार को कर्मचारी भवन बरमकेला में लगभग 30 -35 स्कूल संचालकों की उपस्थिति में किया गया। जहाँ ललित पटेल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोज पटेल सचिव नरेश पटेल जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । संरक्षक सदस्य के रूप में मोहन नायक रिजिना किन्डो सहसचिव के पद पर मनोनयन किया गया।इस संगठन को तैयार करने में जिलाध्यक्ष विश्वम्भर साहू संरक्षक सदस्य रामाधार नवीन साहू दामोदर चन्द्रा हरिनारायण पांडे नरेश चौहान अनिता बरीहा बृजसेन कुटियारे जी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button