वर्तमान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को दी गई भावभीनी विदाई
जांजगीर चांपा 07 जनवरी 2024। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को आज भावभीनी विदाई दी गई। निवर्तमान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन में सभी ने टीम वर्क के साथ काम किया इसलिए सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए। यही वजह रही कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की जो जिम्मेदारी दी गई उसका सभी ने संवेदनशीलता के साथ बहुत ही अच्छे से निर्वहन किया । उन्होंने कहा कि 11 माह के कार्यकाल में सिर्फ कार्यों पर फोकस किया और उनको करते हुए जो भी चुनौतियां सामने आई उनका हल निकाला । उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही जिले में खेल की गतिविधियों सहित अन्य क्षेत्र में बेहतर किया गया उन्होंने कहा कि जांजगीर में अग्निवीर भर्ती का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई कार्यक्रम को अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।