छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

शिविर लगाकर हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वित, योजनाओं की दी जा रही जानकारी

जांजगीर-चांपा 7 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं के प्रचार के लिए एलईडी वैन जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायतों तक में पहुंच रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पेण्ड्री (नवा.), ठाकुरदिया में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित हुए जिन्हें भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।

जिला पंचायत सीईओ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ली बैठक

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के खुंटे ने जनपद पंचायत पामगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संकल्प यात्रा के सभी इंडीकेटर्स को फोकस करते हुए योजना पर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।उन्होंने सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री एल के कौशिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button