छत्तीसगढ़

CG NEWS : खाने नहीं बनाने पर हुआ विवाद, युवक ने मौसी की ले ली जान; नानी घायल

धमतरी : बिरेझर चौकी क्षेत्र के कोड़ापार गांव में एक युवक ने अपनी ही नानी और मौसी पर धारदार टंगिया से हमला कर दिया। हमले में युवक की मौसी की दर्दनाक मौत हो गई। 

जानकारी अनुसार, डोमन दास मानिकपुरी अपने नानी के घर में ही रहता है। आरोपी युवक खाना नहीं बनाने की बात पर अपनी मौसी लता मानिकपुरी और नानी सुरुज मानिकपुरी के साथ झगड़ा करने लगा। गुस्से में आकर युवक ने धारदार टंगिया से दोनों के सिर पर वार कर दिया। इससे दोनों को गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पड़ोस के रहने वाले हेमंत साहू ने घटना की जानकारी एंबुलेंस और पुलिस को दी।

एंबुलेंस से दोनों घायलों को अभनपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने लता मानिकपुरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुरुज मानिकपुरी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी डोमन दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button