कोयला-शराब घोटाला मामला : जानिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने किन-किन लोगों के खिलाफ दर्ज किया है एफआईआर
रायपुर। कोयला और शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एंटी करप्शन ब्यूरो में दो पूर्व मंत्री, दो निलंबित आईएएस, पूर्व सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया, पूर्व सीएस विवेक ढांड, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू, अनिल टुटेजा, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अमरजीत भगत, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, शिशुपाल सोरी, यू डी मिंज समेत 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. कोयला घोटाले में 35 और शराब घोटाले में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नाकोयला घोटाले की जांच करते हुए ईडी ने खुलासा किया था कि छत्तीसगढ़ में करीब 540 करोड़ रुपये का कोयला घोटाला हुआ है. इस मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, कारोबारी सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी और उनके रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी फिलहाल जेल में हैं. वहीं शराब घोटाला मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एंटी करप्शन ब्यूरो में अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस विवेक ढांड, विजय भाटिया, आईएएस अनिल टुटेज के बेटे यश टुटेजा, कारोबारी नितेश पुरोहित, यश पुरोहित और इकबाल खान समेत 70 से अधिक नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई है. यह प्रदेश में केंद्रीय एजेंसी की ओर से अब तक की बड़ी एफआईआर है.मजद एफआईआर दर्ज किया गया है.