धर्मांतरण की शिकायत पर बजरंग दल का हंगामा, VIDEO:रायगढ़ में किराए के मकान में चल रही थी प्रार्थना सभा; 12 लोग हिरासत में
रायगढ़ के सावित्री नगर इलाके में शनिवार सुबह किराए के मकान में धर्मांतरण को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और मसीही समाज के 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। पूरा मामला जूट मिल थाना क्षेत्र का है।
आरोप है कि एक समुदाय के लोग किराए के मकान में धर्मांतरण करा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय युवाओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया साथ ही मकान में चल रहे धर्मांतरण को रुकवाया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी। इस बीच हिंदू समुदाय और धर्म विशेष के लोगों के बीच झड़प हो गई।

धार्मिक किताबें, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर जब्त
जानकारी मिलते ही जूट मिल पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने किराए के मकान से धार्मिक किताबें, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर जब्त किया है।
प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
हिंदू सेना और RSS कार्यकर्ता सुनील शर्मा ने बताया कि यहां धर्म विशेष के लोग भोले-भाले गरीबों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। गरीब लोगों को विशेष लाभ देने की बात कहते हुए हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने की बात कही जा रही थी। इस मकान में लंबे समय से धर्मांतरण कराए जाने की शिकायत मिल रही थी।

पूछताछ के बाद होगी कार्रवाई- पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि धर्मांतरण को लेकर शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कुछ बाइबिल और प्रोजेक्टर जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के आने से पहले दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी होने की भी जानकारी मिली है। जिन्हें चोट लगी है उनका मेडिकल कराया जा रहा है, इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

जरूरत पड़ने पर बिल्डिंग की जाएगी सील
जानकारी के मुताबिक सावित्री नगर में धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने के बाद रायगढ़ SDM गगन शर्मा भी पहंचे और उन्होंने बिल्डिंग का मुआयना किया। SDM ने बताया कि पुलिस से इसकी जानकारी मांगी गई है और जरूरत पड़ी तो बिल्डिंग को सील किया जाएगा।
मकान मालिक ने एग्रीमेंट पर दे रखा है मकान
बताया जा रहा है कि जिस भवन में धर्मांतरण हो रहा था वह मकान राजू जुनेजा का है। उन्होंने इस मकान को 2023 से 11 महीने के एग्रीमेंट पर दे रखा है। उन्हें इस बात को कोई जानकारी नहीं थी कि यहां ईसाई समुदाय के लोग चर्च बनाकर धर्मांतरण करा रहे हैं।