छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 –

जाज्वल्या स्मारिका हेतु रचना तथा लोक प्रस्तुतियों के लिए स्थानीय कलाकारों से आवेदन आमंत्रित

जांजगर-चांपा 30 जनवरी 2024/ जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 का जिला मुख्यालय जांजगीर में 10, 11 एवं 12 फरवरी 2024 तक आयोजित है। इस अवसर पर जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 हेतु प्रकाशित होने वाले जाज्वल्या स्मारिका के लिए लेख, रचनाएँ, कविता, कहानी प्रकाशन हेतु इच्छुक रचनाकारों से उनकी मौलिक रचनाएं प्रकाशन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आयोजन में स्थानीय कलाकारो के सांस्कृतिक प्रस्तुति हेतु परिचय सहित आवेदन के साथ फोटो एवं मय सी.डी. सहित 05 फरवरी 2024 तक कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के कक्ष कमांक 19 (जाज्वल्यदेव महोत्सव शाखा) में जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button