छत्तीसगढ़

कोरबा में सरकारी जमीन के अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर:चुनाव के समय दिया गया था नोटिस, फिर भी खाली नहीं की जगह

कोरबा के पोंडी उपरोड़ा में नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे अवैध कब्जाधारियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। मंगलवार को प्रशासन ने बेजा कब्जा पर बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर चलाने के पहले प्रशासन व कब्जाधारी परिवार की घंटो बहसबाजी चलती रही।

तहसीलदार सुमन दास मानिकपुरी ने बताया कि कार्रवाई के पहले चुनाव के समय नोटिस दिया गया था। नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे कब्जाधारी संतोष कुमार ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया गया। आगामी चार दिनों तक अल्टीमेटम के बाद भी नहीं मानने पर कार्रवाई की गई।

अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर

बाउंड्री वॉल करने के फिराक में था कब्जाधारी

तहसीलदार ने कहना है कि कब्जाधारी संतोष कुमार आगे मकान और पीछे हिस्से पर बाउंड्री वॉल करने के फिराक में था। काफी लंबे-चौड़े सरकारी जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।

कब्जाधारियों और प्रशासन में हुई बहस
कब्जाधारियों और प्रशासन में हुई बहस

अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा कर रखा है कई जमीन

बताया जा रहा है कि एनएच सड़क किनारे कई जमीन है जहां अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा कर रखा है। बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान मौके पर राजस्व विभाग और बांगो पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button