मनरेगा कर्मियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा 3 माह का रुका वेतन, डिप्टी सीएम शर्मा ने दिया आश्वासन
रायपुर. यह कैसी विडंबना है कि एक ही योजना में कार्य करने वाले कर्मचारियों के भाग्य अलग-अलग प्रदेशों में भिन्न भिन्न है. एक ओर मध्यप्रदेश में जहां मनरेगा योजना में कार्य करने वाले कर्मचारी अपना नया वेतनमान निर्धारण से खुशियां मना रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण रोजी रोटी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसकी जानकारी होते ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जल्द वेतन जारी करने का आश्वासन दिया है.
मनरेगा कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की और अपनी 3 माह से वेतन नहीं मिलने की स्थिति से अवगत कराया. इस पर उपमुख्यमंत्री ने विभाग के आला अफसरों से तत्काल संपर्क कर वेतन जारी करने के निर्देश दिए. छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अशोक कुर्रे ने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों को विगत 3 माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण कर्मचारियों की माली हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इससे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को वेतन जारी करने निर्देश दिए.