छत्तीसगढ़
हैदराबाद शिफ्ट हो सकते हैं झारखंड महागठबंधन के विधायक:चंपई बोले- नींद से जागे राजभवन; भाजपा ने कल बुलाई विधायक दल की बैठक

झारखंड में नई सरकार बनाने पर संकट खड़ा हाे गया है। महागठबंधन (जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस) अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर सकता है। सर्किट हाउस में दो ट्रैवलर और एक बस खड़ी है। विधायक दल के नेता चंपई सोरेन सहित 5 MLA रांची में रहेंगे, जो हालात पर नजर रखेंगे।
चंपई सोरेन ने कहा कि राजभवन नींद से जागे, सरकार बनाने के लिए बुलाए। बीजेपी ने भी कल अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।
इधर, जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि मामले की अर्जेंसी प्रतीत नहीं होती। कपिल सिब्बल ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, जिसकी सुनवाई कल हो सकती है।
वहीं, ED हेमंत सोरेन को कुछ देर में रांची में पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी।