देश दुनिया

7 फरवरी तक भरे जाएंगे राज्य व्यावसायिक परीक्षा फार्म

कांकेर। जिले की सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में राज्य व्यावसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) के अंतर्गत प्रवेश हेतु 07 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सत्र अगस्त 2023 छमाही व्यवसाय के नियमित पात्र परीक्षार्थी एवं पूरक पात्र परीक्षार्थी माह फरवरी 2024 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते हों, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित 07 फरवरी तक कार्यालयीन अवधि में संबंधितvआई.टी.आई. में उपस्थित होकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं।जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) के विद्यार्थियों का पंजीयन, स्वीकृति व भुगतान विभागीय पोर्टलhttps://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से किया जा रहा है। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि पात्रता रखने वाले ऐसे विद्यार्थी जो संस्था परिवर्तन, संस्था व पाठ्यक्रम दोनों में परिवर्तन करना चाहते हैं। वे 07 फरवरी तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी कांकेर (कलेक्ट्रेट कांकेर) की छात्रवृत्ति शाखा में आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button