सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 06 फरवरी को ग्राम जांजी में अन्तर ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत सीपत, राजेंद्र धीवर, सरपंच जांजी शिवनाथ रोहीदास, सरपंच प्रतिनिधि कौड़िया धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सरपंच रलिया एवं श्रीमती जे कुजूर, प्राचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी की उपस्थिति में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें ग्राम सीपत, रांक, देवरी, कर्रा, कौड़िया, जांजी, गतौरा और रलिया ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच सीपत और रांक के बीच खेला गया, जिसमें सीपत ने तीन सेट तक चले मुकाबले में रांक को हराया। इसी प्रकार जांजी, कर्रा एवं गतौरा ने अपना अपना लीग मैच में जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला सीपत और जांजी के बीच खेला गया जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर सीपत की टीम ने खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के विजेता सीपत एवं उपविजेता जांजी टीम को ट्रॉफी, पदक एवं सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजेंद्र धीवर, सरपंच ग्राम पंचायत सीपत ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से अनुशासन और स्वच्छ प्रतिस्पर्धी वातावरण का निर्माण होता है। परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी (सीपत) खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्राप्त होता है। अभिजीत चटर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) और अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने भी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), जयप्रकाश सत्यकाम, विवेक चन्द्र, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), मोहन लाल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी गण और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहकर इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Read Next
13 hours ago
मकान और दुकान मालिक की सहमति होने पर कर सकते हैं प्रचार
14 hours ago
बीमार के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से नाम हटाने की अर्जी देने वाले की हो रही मेडिकल जांच
1 day ago
डीजीपी नियुक्ति: अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
3 days ago
छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी में नया कीर्तिमान: 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
3 days ago
गहिरा गुरु महाराज के उपदेशों से आदिवासी समाज को मिला सत्य सनातन धर्म का बोध – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
3 days ago
ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
3 days ago
जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी
3 days ago
कलेक्टर एसपी ने बरमकेला के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र काअवलोकन किया
3 days ago
रायपुर पुलिस ने 12 किलो से अधिक गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे
4 days ago
कलेक्टर ने पाइप लाइन के बाद सड़क सुधार नही होने की दशा में भुगतान रोकने के निर्देश दिए
Related Articles
Check Also
Close