सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 06 फरवरी को ग्राम जांजी में अन्तर ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत सीपत, राजेंद्र धीवर, सरपंच जांजी शिवनाथ रोहीदास, सरपंच प्रतिनिधि कौड़िया धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सरपंच रलिया एवं श्रीमती जे कुजूर, प्राचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी की उपस्थिति में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें ग्राम सीपत, रांक, देवरी, कर्रा, कौड़िया, जांजी, गतौरा और रलिया ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच सीपत और रांक के बीच खेला गया, जिसमें सीपत ने तीन सेट तक चले मुकाबले में रांक को हराया। इसी प्रकार जांजी, कर्रा एवं गतौरा ने अपना अपना लीग मैच में जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला सीपत और जांजी के बीच खेला गया जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर सीपत की टीम ने खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के विजेता सीपत एवं उपविजेता जांजी टीम को ट्रॉफी, पदक एवं सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजेंद्र धीवर, सरपंच ग्राम पंचायत सीपत ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से अनुशासन और स्वच्छ प्रतिस्पर्धी वातावरण का निर्माण होता है। परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी (सीपत) खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्राप्त होता है। अभिजीत चटर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) और अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने भी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), जयप्रकाश सत्यकाम, विवेक चन्द्र, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), मोहन लाल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी गण और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहकर इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Read Next
3 days ago
बसना ब्लॉक में पहली बार मतदान से होगा पनिका/पनका समाज का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास समेत तीन दावेदार मैदान में
4 days ago
सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.8 किलो गांजा बरामद
6 days ago
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 21.81 लाख की ठगी: रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 week ago
जिले से 3 एडवांस स्काउट मास्टर प्राकृतिक अध्ययन कैम्प में शामिल
2 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, और सभी अनुसांगिक संगठनों की बैठक सम्पन्न
2 weeks ago
“थाना प्रभारी अमृत भार्गव की तीखी पकड़—9 किलो गांजा, काली प्लेटिना और तस्कर सलाखों के पीछे!”
2 weeks ago
छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज
2 weeks ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
3 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की भव्य कार रैली सम्पन्न: जनसंपर्क और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
3 weeks ago