जिले का प्रथम नीजि विद्यालयों का स्काउट-गाईड बैठक सम्पन्न
भटगांव नव गठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के गठन पश्चात स्काउट-गाईड की नीजि विद्यालयों के लिए आज 11/2/23 दिन रविवार दोपहर 2:00 बजे स्काउट गाईड ट्रैनर श्री साहू सर ,दीपक पांडे सर मिरी एवं मांझी सर की उपस्थिति में बिलाईगढ़ ब्लाक के 25-30 प्राइवेट स्कूलों के संचालक सम्मिलित हुए। ट्रेनर दीपक पांडे एवं अनुभवी साहू सर ने स्काउट गाइड के परिभाषा से लेकर उससे छात्रों को होने वाले शारिरिक मानसिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रत्यक्ष व परोक्ष लाभों के बारे मे सविस्तार प्रभाव पूर्ण तरीके से बताए। उपस्थित सञ्चालक गण काफी प्रभावित हो कर अपने विद्यालय में स्काउट-गाईड सञ्चालन करने तत्पर दिखाई दिए।उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष विश्वम्भर साहू, हरि पांडे ,नरेश चौहान,सालिक राम, देव साहू राकेश गौर ,सन्त राम जायसवाल ,दिलीप रात्रे, विनोद आदित्य, खिलेंद्र साहू ,प्रह्लाद पटेल आदि सम्मिलित हुए।