छत्तीसगढ़

रायपुर: कथित बैंक कर्मचारी बनकर लगाया लाख रुपए का चूना

रायपुर। पिता जी के द्वारा जमा पैसा मेच्योर होकर आने का झांसा देकर कथित बैंक कर्मचारी ने विवाहित बेटी से 97 हजार रूपए ठग लिए। शांति विहार कॉलोनी डंगनिया निवासी संगीता दीवान ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई डी डी नगर पुलिस के मुताबिक 7 फरवरी की शाम फोन नंबर 9244853754 से सुरभि दुबे शर्मा को कॉल आया।उस अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को बैंक कर्मी के रूप में परिचय दिया। और फिर कहा कि आपके पिताजी के द्वारा जमा रकम मेच्योर होकर आया है। इसे अपने एकाउंट‌ में क्रेडिट करवा लें। सुरभि के हामी भरते ही उसने,कांफ्रेंस कॉल किया। और प्रक्रिया बताते हुए फोन पे पर सुरभि के एसबीआई/डीएसबी बैंक खाते से 97888 रूपए ट्रांसफर करा लिए । यह राशि दो बार में विथड्राल की गई। दो दिन बाद जब इसकी भनक लगी तो संगीता ने कल रिपोर्ट दर्ज कराई। धारा 420 का मामला दर्ज कर पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button